बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल

पेरिस| भारत की शीर्ष महिला बैडमिटन खिलाड़ियों में से एक सायना नेहवाल ने गुरुवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल

महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वल्र्ड नम्बर-10 सायना ने जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात दी। सायना ने पूर्व विश्व चैंपियन ओकुहारा को एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 21-14, 21-17 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल किया।

सायना पहले गेम में अपने विरोधी के आगे नहीं टिक पाई लेकिन दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार वापसी की। तीसरे गेम में सायना ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा।

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, बतायी मैच के टाई होने की अहम वजह

क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से होगा।

LIVE TV