सुनने से ज्‍यादा देखने में आएगा मजा, ‘बच्चे की जान’ लॉन्‍च

मुंबई। 102 नॉट आउट का पहला गाना लॉन्‍च हो गया है। ट्रेलर की तरह पहले गाने में भी अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर के बीच नोक झोंक और हंसी मजाक देखने को मिला है। पहले गाने ‘बच्चे की जान’ को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने को सलीम-सुलेमान ने कम्पोज किया है।

दो दिन पहले गाने का पोस्‍टर रिलीज कर इसके आने की जानकारी दी गई थी। गाने के दो पोस्‍टर शेयर किए गए थे। एक में अमिताभ नजर आए थे और दूसरे में ऋषि। गाने के अलावा कुछ दिन पहले फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया था।

102 नॉट आउट का ट्रेलर इमोशन, फीलिंग और कॉमेडी से भरपूर है। इसकी कहानी टिपिकल बॉलीवुड फिल्म की तरह नहीं है। ट्रेलर ने इस ओर इशारा कर दिया है कि इसका आगाज और अंत दोनों ही पूरी तरह एक्‍साइटमेंट से भरपूर होगा।

ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले अमिताभ ने ट्विटर पर एक वीडियो और एक लिंक ट्वीट किया था। उसमें उन्‍होंने समझाया था कि किस तरह लोगों को एक अंडे तक पहुंचना है और उसे फोड़कर ट्रेलर देखना है।

शेयर किए गए लिंक को क्‍लिक करते ही एक पेज ओपन हो रहा था। इस पर सबसे ऊपर फिल्म का नाम 102 नॉट आउट लिखा हुआ था। उसके नीचे पीले रंग का बड़ा सा अंडा बना था। अंडे पर बाप कूल बेटा ओल्‍ड स्‍कूल और 4 मई लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें :  बॉलीवुड का ये एक्स-कपल होगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मामनित

वह अंडा अगले दिन जाकर फूटा था। ट्रेलर लॉन्‍च के साथ फिल्‍म का एक और पोस्‍टर शेयर किया गया था। सभी पोस्‍टर्स में भी ऋषि कपूर और अमिताभ बच्‍चन दोनों हैं।

इस फिल्म से अमिताभ और ऋषि 27 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे।

LIVE TV