चूल्हे की चिंगारी से 4 घरों में लगी आग, बच्चा जिंदा जला
जालौन। जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मदरा लालपुर में चूल्हे की चिंगारी से दो घरो में आग लग गई। इस आग में जहां एक मासूम की जिंदा जल मौत हो गई, वहीं एक महिला और तीन बच्चे झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए ले अस्पताल भेजा गया है।
‘ड्रैगन’ का सामना करने वाले एकलौते ग्लोबल लीडर बने पीएम मोदी : अमेरिकी एक्सपर्ट
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मदरा लालपुर में रहने वाले सगे भाई अर्जुन और राजू का घर अगल-बगल हैं। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह दोनों के बच्चे खेल रहे थे, तभी राजू के मकान में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयई, जिसमें थोड़ी देर में अर्जुन के घर को भी चपेट में ले लिया। इस आग में राजू का बेटा अभिमन्यु,पत्नी उर्मिला और तीन अन्य बच्चे आकाश, ब्रजेंद्र और सोनी घिर गए।
ट्रेन के लेट होने पर नहीं बल्कि पहले रवाना होने पर रेल कंपनी को मांगनी पड़ी माफी
आगकी लपटें देख पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह लोगों को निकाला, लेकिन अभिमन्यु अंदर फंसा रह गया और उसकी जिंदा जल मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।