अभी-अभी : जेल में राम रहीम का नया कारनामा, पुलिसवालों से कर दी अनोखी फरमाइश

बाबा की अनोखी फरमाइशनई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम को दो शिष्याओं के साथ यौन दुराचार के मामले में जेल होने के बाद अब सभी की नजर उनसे मिलने आने वाले संबंधियों पर है। इसके लिए राम रहीम ने सिरसा पुलिस को 10 नामों की एक लिस्ट दे दी है, जिसमें उन्होंने अपने अजीजों का ब्यौरा दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने इस लिस्ट से अपनी पत्नी को बाहर रखा है। वहीं उनके नाम के साथ जिस महिला का नाम सबसे ज्यादा जुड़ा, उस हनीप्रीत का नाम इस लिस्ट में शामिल है। बाबा जेल प्रशासन से अब भी हनीप्रीत को बुलाने की फरमाइश कर रहा है। हालांकि, हनीप्रीत राम रहीम से जेल में मुलाक़ात के लिए नहीं जा सकेंगी।

खबरों के मुताबिक़ हरियाणा पुलिस अब कैदी नंबर 8647 यानी गुरमीत राम रहीम के परिजनों की जांच करेगी।

रोहतक जेल प्रशासन ने 10 लोगों की लिस्ट सिरसा पुलिस को रविवार शाम भेजी है। इसमें गुरमीत की मां, दोनों बेटियां, दामाद, बेटा, बहू और हनीप्रीत के अलावा दो डेरा प्रबंधक शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल

रोहतक जेल प्रशासन का कहना है कि नियमों के अनुसार कैदी से मिलने के लिए लोगों की लिस्ट जेल प्रशासन को देनी होती है।

नियम है कि कैदी से मिलने आने वालों की जांच पुलिस करती है, ताकि इनमें से कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति कैदी तक न पहुंच सके।

यही वजह है कि अब सिरसा पुलिस गुरमीत के परिजनों की जांच करने के बाद रोहतक जेल प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी।

रोहतक जेल प्रशासन के मुताबिक, सिरसा पुलिस से लिस्ट मिलने के बाद परिजनों को मिलने की अनुमति दी जाएगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरमीत से हनीप्रीत जेल में नहीं मिल सकेगी। वजह है हनीप्रीत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना।

वहीं कल शाम से हनीप्रीत के मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की अफवाहें चलती रहीं हैं। मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स सूत्रों के हवाले से चलने लगीं, लेकिन आज सुबह तक महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

रोहतक से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरमीत के परिजन आज जेल में मिलने आने वाले थे। लेकिन जेल प्रशासन ने इससे पहले परिजनों की इंक्वायरी कराने की योजना बना डाली।

अब कहा जा रहा है कि अगले सप्ताह सोमवार को परिजनों की मुलाकात हो सकती है। वजह है अंग्रेजी वर्णमाला में गुरमीत नाम होना। इसी वर्णमाला के हिसाब से जेल में कैदियों को मिलने का वक्त दिया जाता है।

सीएम नीतीश ने की ‘रसियागीरी’, लालू को बताया मीडिया की ‘डार्लिंग’

वहीं हनीप्रीत की मुश्किलें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कल शाम एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में डेरा सच्चा सौदा की अध्यक्ष विपश्यना ने कहा कि 25 अगस्त के बाद से हनीप्रीत का डेरा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें पुलिस को सरेंडर कर देना चाहिए।

विपश्यना के इस बयान को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे हनीप्रीत के खिलाफ बता रहे हैं। तो कुछ लोग इसे डेरा का नया स्टंट बोल रहे हैं। बहरहाल, हनीप्रीत का पुलिस के सामने नहीं आना उनके रहस्य को और गहरा कर रहा है।

सिरसा से खबर मिली है कि आज सुबह डेरे में संचालित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व छात्रों ने सिरसा उपायुक्त से मुलाकात कर संस्थानों को खोले जाने की मांग की।

बता दें कि 25 अगस्त के बाद से डेरे में चल रहे बॉयज और गर्ल्स कॉलेज बंद हैं। डेरे में एक एमएसजी पब्लिक स्कूल भी चलता है, लेकिन हिंसा के बाद से डेरा पूरी तरह बंद है।

हालांकि बताया जा रहा है कि उपायुक्त ने शिक्षकों और छात्रों को इस बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही रविवार को अंबाला जेल में डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी द्वारा सुसाइड करने के बाद रोहतक जेल में कल शाम से कैदियों की शिनाख्त शुरू कर दी गई। खबर है कि सुबह 18 घंटे बाद भी जांच चलती रही।

वहीं दूसरी ओर अब तक 5 कैदियों के डेरा अनुयायी होने की संभावना है। इनमें से तीन महिलाएं हैं। अभी करीब 400 कैदियों की शिनाख्त होनी बाकी है।

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, आज शाम तक जेल में कैदियों की शिनाख्त होगी। अगर अनुयायियों की संख्या ज्यादा पाई गई तो उन्हें अलग सेल में विशेष निगरानी में रखा जाएगा।

देखें वीडियो :-

LIVE TV