जम्मू-कश्मीर : आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को आतंकवादियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि काजीगुंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
अभी-अभी : पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चीन की आड़ में भी नहीं गली दाल, पीएम मोदी ने ले लिया…
पुलिस अधिकारी ने बताया,”विस्फोट में पांच जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।”
सीएम नीतीश ने की ‘रसियागीरी’, लालू को बताया मीडिया की ‘डार्लिंग’
बताते चलें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भी सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के सोपोर के शंगर्गंड क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही जवानों ने उस इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन किया। तभी खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी।