BabaKaDhabha: इसे कहते हैं सोशल मीडिया की ताकत, इन बुजुर्ग कपल की रातोंरात बदली किस्मत

सोशल मीडिया आज के समय में किसी को लोकप्रिय बनाने लिए सबसे ताकतवर हथियार साबित हुआ है, इसका ताजा उदाहरण हैं बाबा का ढाबा है। जी हां, वही बाबा का ढाबा जिसमें 80 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी संग ढाबा चलते है। जिनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब तो बाबा का ढाबा के बुजुर्ग कपल इतने फेमस हो चुके हैं कि सेलेब्रिटी भी उनके साथ तस्वीरें खिंचवा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके ढाबे पर खाना खाने वालो का ताका लगा हुआ है। यहां सोचने की बात ये है कि अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो क्या कभी बाबा का ढाबा के बुजुर्ग कपल इतने फेमस हो पाते? इस लोकप्रियता की वजह से उनकी जो कमाई होगी, क्या वो बिना सोशल मीडिया के मुमकिन हो पाता? जवाब बेशक नहीं ही होगा।


बुजुर्ग कपल वायरल वीडियो के मुताबित मालवीर नगर में एक ढाबा चलते है। लेकिन उनका ढाबा इतना मंदी चल रहा है कि बुजुर्ग कपल कैमरे के सामने रोने लग गए । उनके आंसू देख किसी भी शख्स का दिल पसीज जाए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मदद करने के लिए देशभर के लोग सामने आने लगे है। इसमें कई बड़े नाम सामने आए है जो बुजुर्ग कपल के बाबा का ढाबा में पहुंच कर खाना खाते हुए ट्विटर पर पोस्ट करते नजर आ रहे है। जिसके बाद इन बुजुर्ग कपल के चहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है।

वीडियो सामने आने के बाद अब बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज बाबा का ढाबा के बुजुर्ग कपल की मदद के लिए आगे आ गए हैं। सुनील शेट्टी से लेकर रवीना टंडन और स्‍वरा भास्‍कर से लेकर ने सोनम कपूर तक ने कैम्‍पेन शुरू कर दी है।

अभिनेत्री रविना टंण्डन ने ट्वीट करते हुए कहा कि इन जैसे कई लोग ओर भी है जिनकी हमें मदद करनी चाहिए

आप’ नेता और वकील सोमनाथ भारती 8 अक्टूबर को ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंच कर खाना खाया साथ ही अपने ट्विटर पर ट्विट करते कई लोगो को टेग करके बाबा के ढाबे पर आने को कहा ।

LIVE TV