बाबा ने सुनी भक्तों की पुकार, तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

जम्मू अमरनाथ यात्रा के लिए 5,791 तीर्थयात्री सोमवार को रवाना हो गए। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद एहतियातन आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई थी।

अमरनाथ यात्रा

पुलिस ने बताया कि 4,047 और 1,744 तीर्थयात्रियों के दो समूह 201 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए।

पहला समूह पहलगाम और दूसरा बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से राजनाथ सिंह ने फोन पर पूछा ‘क्षेत्र का क्या हाल है’

गौरतलब है कि खराब मौसम की वजह से तीर्थयात्रा अस्थाई तौर पर रोक दी गई थी। यह तीर्थयात्रा तीन दिन तक स्थगित रही लेकिन मौसम में सुधार की वजह से इसे रविवार को बहाल कर दिया गया।

बता दें कि 60 दिवसीय यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और यह 26 अगस्त को समाप्त होगी।

LIVE TV