बागी 2 का नया गाना लॉन्‍च, दिखी क्‍यूट केमिस्‍ट्री

मुंबई। फिल्‍म बागी 2 का नया गाना लॉन्‍च हो गया है। फिल्म के नए गाने का नाम ‘ओ साथी’ है। यह बागी 2 का दूसरा गाना है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना लॉन्‍च हो चुका है। कुछ दिनों पहले इसका पहला गाना ‘मुंडिया तू बचके रही’ रिलीज हुआ था। यह पंजाबी गाने का रीक्रिएट वर्जन है।

बागी 2 का नया गाना

फिल्म के दोनों ही गानों को लीड स्‍टार्स टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर फिल्‍माया गया है। ‘ओ साथी’ के बोल और इसका म्‍यूजिक आर्को ने दिया है। वहीं इसके पहले गाने ‘मुंडिया’ को नवराज हंस और पलक मुच्‍छल ने गाया है। गाने की कोरिओग्राफी राहुल शेट्टी और संदीप शिरोदकर ने की है।

21 फरवरी को ‘बागी 2’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को मिला है। यह फिल्‍म 2016 में आई बागी की सीक्‍वल है। भले ही अभी बागी 2 रिलीज नहीं हुई है। लेकिन इसके मेकर्स ने अभी से ही फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़े:  Movie Review : सस्‍पेंस थ्रिलर पसंद करने वालों को रास आएगी 3 स्टोरीज

फिल्‍म के पिछले पार्ट टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर थी। इस पार्ट में दिशा ने श्रद्धा को रिप्‍लेस किया है। इससे पहले दिशा ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्‍टोरी’ में काम कर चुकी हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव रहती हैं। कहीं न कहीं यही वजह है कि महज एक फिल्‍म कर चुकी दिशा काफी फेमस हैं।

‘बागी 2’ पर्दे पर 30 मार्च को रिलीज होगी।

LIVE TV