Movie Review : सस्‍पेंस थ्रिलर पसंद करने वालों को रास आएगी 3 स्टोरीज

फिल्म– 3 स्‍टोरीज

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

स्टार कास्ट–  शरमन जोशी, रेणुका शहाने, पुलकित सम्राट, मसुमेह मखीजा, ऋचा चड्ढा, दधि पांडे, आएशा अहमद और अंकित राठी

डायरेक्टर– अर्जुन मुखर्जी

प्रोड्यूसर– फरहान अख्‍तर, रितेश सिधवानी

अवधि – 1 घंटा 39 मिनट

म्यूजिक–  क्‍लिंटन सेरेजो

यह भी पढ़ें:

कहानी– फिल्‍म में 3 कहानी एक साथ चलती है। कहानी की शुरूआत मुंबई के छोटे इलाके से होती है जहां फ्लोरी मेंडोंसा (रेणुका शहाणे) अपने 20 लाख रुपए की कीमत वाले घर को 80 लाख में बेचना चाहती हैं। इसे खरीदने के लिए उनके पास सुदीप (पुलकित सम्राट) आता है।

वहीं दूसरी ओर वर्षा (मसुमेह मखीजा) और शंकर वर्मा (शरमन जोशी) की लवस्‍टोरी चल रही होती है।  इस दूसरी कहानी में वर्षा और शंकर के बीच प्‍यार को बेशुमार होता है पर वर्षा की शादी किसी और से हो जाती है।

इसके अलावा तीसरी कहानी रिजवान (दधि पांडे) के बेटे सुहेल (अंकित राठी) और मालिनी (आएशा अहमद) के इर्द गिर्द घूमती है। इनके बीच भी लवस्टोरी दिखाई गई है। सुनने में भले ही तीनों कहानियां जुदा लगत है लेकिन तीनों का ही एक दूसरे से गहरा कनेक्‍शन होता है। इन कहानियों के बीच लीला (ऋचा चड्ढा) के किरदार का अलग महत्‍व है। इस सस्‍पेंस थ्रिलर की पूरी कहानी जानने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना पड़ेगा।

एक्टिंग–  अपनी-अपनी एक्‍टिंग से फिल्म में सभी किरदारों ने इम्‍प्रेस किया है। तीनों कहानियों के हर एक स्‍टार ने अपने किरदार को बहुत ही खूबसूरती से अदा किया है। साथ ही किरदार के साथ पूरा न्‍याय भी किया है। हालांकि इन सबके बीच सीनियर एक्‍ट्रेस रेणुका शहाने की एक्टिंग बहुत ही ज्‍यादा काबिल-ए-तारीफ रही है। अबतक के सबसे अलग किरदार को निभाते उन्‍होंने फिल्‍म देखकर हर कोई उनकी मुरीद बन जाएगा।

रेणुका के अलावा शरमन जोशी, मसुमेह मखीजा, अंकित राठी, आयशा अहमद की भी बहुत अच्‍छा काम किया है। थोड़ी देर की मौजूदगी में ऋचा ने अपने किरदार को यादगार बना दिया है।

डायरेक्शन– फिल्‍म 3 स्‍टोरीज का डायरेक्‍शन ठीक है। कहानी की पकड़ कई जगह कमजोर दिखी है। डायरेक्‍शन के मामले में अर्जुन मुखर्जी एक कच्‍चे खिलाड़ी लगे हैं। इस फील्‍ड में नए होने के बावजूद अपना काम अच्‍छा करने की पूरी कोशिश की है। फिल्‍म में लोकेशन, नरेशन और कैमरा एंगल का बहुत अच्‍छा इस्‍तेमाल किया गया है। इनकी वजह से दर्शक फिल्म से बंधे रहते हैं।

म्‍यूजिक – फिल्म का म्‍यूजिक कुछ खास नहीं है। फिल्‍म रिलीज से पहले लॉन्‍च हुए गाने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में नाकामयाब सबित रहे।

देखें या नहीं– अगर आपको सस्‍पेंस थ्रिलर फिलम देखना पसंद है तो फिल्‍म 3 स्‍टोरीज देखने सिनेमाहॉल जा सकते हैं।

LIVE TV