भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स

अजीज अंसारीलॉस एंजेलिसः  भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार अजीज अंसारी ने ‘मास्टर ऑफ नन’ के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में टेलीविजन सीरीज-म्यूजिकल/कॉमेडी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है।

अंसारी ने रविवार रात को समारोह के दौरान पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, “मुझे सचमुच नहीं लग रहा था कि मैं जीतूंगा क्योंकि सभी वेबसाइट्स कह रही थीं कि मैं हार जाऊंगा। साथ ही मुझे यह पुरस्कार जीतने की बेहद खुशी है क्योंकि लगातार दो बार हार जाने पर सचमुच बेहद निराशा होती।”

यह भी पढे़ंः कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने ऐसे की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड बेहतरीन शुरुआत

यह अंसारी का दूसरा गोल्डन ग्लोब नामांकन और पहली जीत है। इससे पहले 2016 में उन्हें ‘मास्टर ऑफ नन’ के लिए ही नामांकित किया गया था।

यह भी पढे़ंः #GoldenGlobeAwards2018: निकोल किडमैन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, जानिए पूरी विनर लिस्ट

अंसारी ने ‘मास्टर ऑफ नन’ के साथी कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों और अपने माता-पिता के साथ ही हॉलीवुड फॉरन प्रेस को धन्यवाद दिया।

भारतवंशी अमेरिकी अभिनेता ट्विटर के माध्यम से अंसारी को जीत की बधाई दी।

LIVE TV