सीतापुर जेल को आजम खान ने बताया ‘सुसाइड जेल’, जानिए क्या बोले डीजी आनंद कुमार

सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद कद्दावर नेता आजम खान लगातार लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांक इस बीच अक्सर वह जेल के वाकयों का जिक्र करते रहते हैं। इसी कड़ी में आजम खान की ओर से सीतापुर जेल को सुसाइड जेल बताया गया।

आजम के इस बयान के बाद डीजी जेल आनंद कुमार की ओर के आंकड़े पेश किए गए हैं। आनंद कुमार ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी हैं इसलिए राजनीतिक बयानबाजी का जवाब तो नहीं दे सकते लेकिन आंकड़े जरूर सामने रख सकते हैं।


डीजी जेल आनंद कुमार की ओर से बताया गया कि बीते 5 सालों में सीतापुर जेल में किसी ने भी सुसाइड नहीं किया है। आपको बता दें कि सीतापुर जेल में रखे जाने को लेकर आजम खान ने कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को वहां रखने का कारण था कि लोग चाहते थे कि वह लोग सुसाइड कर लें।

आजम ने किले के मैदान में हुई जनसभा में कहा था कि उन्हें मारने के मंसूबे से परिवार के साथ सीतापुर जेल में रखा गया था। लोग समझते थे कि जो कमजोर दिल का होगा वह पहले सुसाइड कर लेगा और उसके बाद दो और जनाजे भी जेल से बाहर आ जाएंगे। लेकि उनके यह मंसूबे कामयाब नहीं हुए।


आजम के इस बयान के सामने आने के बाद ही डीजी जेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि बीते पांच सालों में किसी ने भी सीतापुर जेल में सुसाइड नहीं किया है।

LIVE TV