#PNBScam : नीरव मोदी की 9 लग्जरी गाड़ियां जब्त, कारों के नाम उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली। बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की कार को जब्त कर लिया गया है।

मोदी की कार

मोदी की कार की कीमत करोड़ों रुपए में है। गुरुवार को ईडी ने जिन कारों को जब्त किया है, उनमें एक रोल्स रॉयस, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआईएस, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कार, एक टोयोटा फॉरच्यूनर और एक टोयोटा इनोवा है।

7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड, शेयर भी फ्रीज घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने उसके 7.80 करोड़ रुपए के म्युचुअल फंड और शेयर को भी फ्रीज कर दिया।

इसके अलावा घोटाले के दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी पर भी ईडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ईडी ने गुरुवार को मेहुल चौकसी ग्रुप के 86.72 करोड़ रुपए की कीमत के म्युचुअल फंड को फ्रीज कर दिया।

आपको बता दें कि पीएनबी में 11500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद ही नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था।

 

 

LIVE TV