
AUTOMOBILE: भारत में जल्द ही फेस्टिवल सीजन आ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए HERO MOTOCORP नें अपना एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Pleasure Plus Platinum है। HERO ने इस स्कूटर की कीमत 60,900 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। इस स्कूटर को एक नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर को मेट ब्लैक कलर स्कीम अथवा इसके इनर पैनल्स को ब्राउन रखा गया हैं।

इस स्कूटर में क्रोम हाईलाइट मिरर्स लगे हुए हैं जिसके कारण स्कूटर काफी कैची लगता है। साथ ही इस स्कूटर में फेंडर स्ट्रिप्स, मफलर प्रोटेक्टर और हैंडल बार एंड्स का भी ध्यान रखा गया है।

स्कूटी की कुछ खास बातें-
इंजन की पावर: आपको बतादें कि HERO Pleasure Plus Platinum में 110cc का इंजन लगाया गया है जो की 8 BHP का मैक्सिमम पॉवर और साथ ही 8.7 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटी का माइलेज काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और X-Sens Technology का प्रेयोग किया गया है।
फीचर्स: इस स्कूटर को बेहतरीन फीचर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें सीट बैक रेस्ट, व्हाइट रिम टेप, 3डी लोगो बैजिंग, लो फ्यील इंजेक्टर, डुअल टोन सीट, हॉट स्टांपिंग दी गई है।
HERO MOTOCORP का कहना है कि वे इस स्कूटी को फेस्टिव सीजन के शुरू होनें से पहले मार्केट में लॉन्च कर देंगे जिससे उनकी स्कूटी ज्यादा से ज्यादा बिक सकेगी। कंपनी ने इस स्कूटी पर काफी मेहनत की है जिस कारण से कंपनी को इस स्कूटी से बड़ी उम्मीदें हैं।