AUSvIND: इन स्टार खिलाड़ियों की वापसी से रोमांचक होगा तीसरा टेस्ट, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का एक-एक मुकाबला जीत लिया है और इस वक्त सीरीज में बराबरी पर हैं।हालांकि अब बाकी के दोनों मुकाबले सीरीज फतह करने के लिहाज से बेहद अहम होने वाले हैं। भारतीय टीम जहां रोहित शर्मा की वापसी से और बेहतर हुई है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी डेविड वार्नर की वापसी लगभग तय है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। आइए एक नजर डालते हैं तीसरे टेस्ट मैच से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग समेत अहम जानकारी पर।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात से 11 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा। पिंक डे टेस्ट में दोनों टीमें 13वीं बार आमने-सामने होंगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से शुरू होगा।   

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से एक दिन पहले बुधवार को हो गई। टीम ने दो बड़े बदलाव किए हैं जिसमें रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह शामिल किया गया है तो नवदीप सैनी को चोटिल उमेश यादव की जगह डेब्यू का मौका मिलेगा। ये सारा एक्शन सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 और टेन-3 में देखने को मिलेगा।

Sony Liv में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल सकती है। बताते चलें कि दोनों टीम के बीच इस सीरीज में चार टेस्ट खेले जाने हैं।

LIVE TV