इजरायल ने गाजा में हमास के सैन्य ठिकानों पर किए हमले

जेरूसलम। इजरायली वायुसेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने शनिवार को गाजापट्टी में हमास के छह सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इजरायल ने यह कार्रवाई इजरायल-गाजा सीमा पर हुए धमाके पर प्रतिक्रियास्वरूप की है।

सैन्य ठिकानों पर हमले

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायली रक्षाबलों (आईडीएफ) की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि हमास के सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा विधानसभा की 59 सीटों पर मतदान जारी, BJP की चुनौती है लेफ्ट के 25 साल

आईडीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बड़े पैमाने पर आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाया गया है, जिसमें हमास द्वारा निर्मित सुरंग भी है। इसके साथ ही हमास के कई हथियार निर्माण स्थलों पर भी हमले किए गए हैं।

इससे पहले आईडीएफ ने बताया था कि इजरायल-गाजा सीमा के पास हुए धमाके में आईडीएफ के चार जवान घायल हुए हैं, जिनमें से की दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : एक और बैंक घोटाला आया सामने, उद्योगपति विक्रम कोठारी फरार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार शाम को जारी बयान में इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा, “हम उचित तरीके से इसका जवाब देंगे। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”

LIVE TV