एक और बैंक घोटाला आया सामने, उद्योगपति विक्रम कोठारी फरार

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के धोखाधड़ी मामले के बाद एक और सरकरी बैंक से घोटाले का मामाला सामने आया है। इस बार रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी पर अलग-अलग सरकारी बैंकों से 500 करोड़ रुपए से अधिक का लोन लेकर भागने का आरोप लगा है।

बैंक घोटाला

खबर है कि इस कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने 5 सरकारी बैंकों ( इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) से 500 करोड़ से ज्यादा का लोन लिया था।

यह भी पढ़ें-PNB घोटाले को लेकर कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी, कहा- होनी चाहिए जेपीसी जांच

कोठारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ और इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ का लोन लिया था। लेकिन एक साल हो जाने के बावजूद उसने बैंकों से लिए गए इस लोन पर न तो ब्याज चुकाया है और न ही उसे वापस लौटाया है।

बता दें कि कानपुर के माल रोड के सिटी सेंटर में रोटोमैक कंपनी के ऑफिस पर पिछले कई दिनों से ताला बंद है। विक्रम कोठारी का भी कोई अता-पता नहीं है। वो लापता बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-अदालतें कर सकती हैं ग्रामीण ऋण ब्याज दर की जांच : सर्वोच्च न्यायालय

इलाहाबाद बैंक के मैनेजर राजेश गुप्ता ने फरार विक्रम कोठारी की संपत्तियों को बेचकर पैसे वापस रिकवर होने की उम्मीद जताई है।

गौरतलब है कि हांल ही में 15 फरवरी को देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पीएनबी में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले की खबर सामने आई है। इस घोटाले में देश के हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर आरोप लगा है।

LIVE TV