नाक का सवाल बना कर्नाटक चुनाव, भाजपा को टक्कर देंगे कांग्रेस के जीजा-साले
नई दिल्ली: कर्नाटक का विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता जा रहा है. दोनों ही दल इस दंगल में पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ कर जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं. भाजपा लगातार लिंगायत वाला मुद्दा गर्म कर रही है तो कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए अपने स्टार प्रचारकों की फ़ौज उतार दी है.
कर्नाटक का विधानसभा चुनाव होगा मजेदार!
कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए एनसीपी नेता शरद पवार, सपा नेता अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव कर्नाटक में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने इन नेताओं का नाम संभावित स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें : दरक गई विपक्ष की दीवार, CJI पर महाभियोग का सपना हुआ तार-तार!
अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव कांग्रेस की तरफ से पहली बार कर्नाटक में प्रचार करेंगे. इसके पीछे कांग्रेस की मंशा खुद की ताकत दिखाने और लोगों को लुभाने की रहेगी. हालांकि इस चुनाव के प्रचार में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हिस्सा नहीं लेंगी.
इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, फिल्म एक्ट्रेस नगमा और खुशबू भी कर्नाटक में कांग्रेस की चुनाव प्रचार टीम का हिस्सा होंगे. कांग्रेस पार्टी 26 अप्रैल से अपना विधिवत चुनाव प्रचार शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें : आरोपी ने लिया लड़ाई का शर्मनाक बदला, 4 माह की बच्ची से किया रेप
राहुल गांधी 26 अप्रैल से ही उत्तर कन्नडा से अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के सिलसिले को आगे बढ़ाएंगे. इस यात्रा के जरिए राहुल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. वहीं उनकी मौजूदगी से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी जोश बढ़ेगा.
इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के पहले चरण की तुलना में बदलाव किया है. इस बार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया यात्रा में राहुल के साथ नहीं रहेंगे. सिद्धारमैया अलग से प्रचार के लिए निकलेंगे. कांग्रेस को उम्मीद है कि इसकी वजह से वो कम समय में ज्यादा लोगों के बीच पहुँच पाएंगे.