ASSAM NEWS: दो तसकरों से बरामद किए हाथी के दांत, आरोपियों से चिरांग पुलिस कर रही पूछताछ

असम, दिसपुर। चिरांग पुलिस को मिली कामयाबी, आज अमगुरी इलाके में चिरांग पुलिस के द्वारा चलाई गई मुहीम के दौरान दो तसकरों को पुलिस नें धर दबोचा साथ ही उनके पास से हाथी के दांत और दो संदिग्ध हाथी बरामद हुए। इस मामले से जुड़ी जांच चल रही है और आपराधियों से पूछताछ जारी हैं। इस से पहले भी इस तरह की घटना अगमुरी इलाके में सुनने को मिली है जिसको लेकर अब वहां की पुलिस नें अपनी चौकसी तेज़ कर दी है।


आपको बतादें कि चिरांग पुलिस ने अगस्त में भी एक संदिग्ध पशु शरीर के व्यापारी को गिरफ्तार किया था साथ ही पुलिस ने उसके पास से कुल आधा दर्जन हाथियों के दांत बरामद किए थे। जिला के एएसपी प्रकाश मेधी के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन में एक गिरोह का संदिग्ध सदस्य ‘एलन बसुमतरी’ को पकड़ लिया गया है। पुलिस नें स्थानी पत्रकारों से बात-चीत के दौरान यह बताया कि अपराधियों के पास से एक हैंडसेट, एक रेनकोट और साथ ही दो हाथियों के टस्क भी बरामद हुए हैं। पुलिस नें उन टस्कों का वजन करीब 10 किलो बताया।

LIVE TV