एक्शन अवतार में सलमान के साथ नजर आईं कटरीना, शेयर किया पोस्टर
मुंबई : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर जिंदा है का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है. इस पोस्टर को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है.
छोटी दिवाली के मौके पर इस फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च किया गया था. इस पोस्टर में सलमान ने दिवाली गिफ्ट के बारे में पूछा है साथ ही क्रिसमस में मिलने का वादा किया है. इस पोस्टर में सलमान गन के साथ नजर आ रहे थें.
बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर अब्बास जफर ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि इस दिवाली सलमान अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि कोई भी जख्मी टाइगर की तरह शिकार नहीं कर सकता है और टाइगर आ रहा है.
नए पोस्टर में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर में दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथ में बंदूकें नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : अपने गानों से हंसाने वाली ढिंचैक पूजा का घरवालों ने किया बुरा हाल, फूट-फूट कर रोईं
इस पोस्टर के बाद फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहेगा. पहली फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी सलमान का खूंखार अंदाज देखने को मिलेगा. पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म भी जबरदस्त होगी. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
Tiger is Back ! #TigerZindaHai @TigerZindaHai pic.twitter.com/8AeTL2vtR5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 25, 2017