एशियाई खेल : 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में फाइनल से बाहर हुआ भारत

जकार्ता| भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की भारतीय टीम रविवार को 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। मनु और अभिषेक की मिश्रित टीम को क्वालिफिकेशन दौर में छठा स्थान हासिल हुआ। इस कारण इस स्पर्धा में भारत पदक से चूक गया है।

मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की

क्वालिफिकेशन दौर में मनु और अभिषेक ने कुल 759 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा मनु ने 378 और अभिषेक ने 381 अंक हासिल किए।

इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में चीन की टीम को 769 अंकों के साथ पहला और दक्षिण कोरिया की टीम को 768 दूसरा स्थान हासिल हुआ है। 766 अंकों के साथ जापान तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़े: भारत के बेटे ने रौशन किया नाम, 18वें एशियाई खेलों में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह

क्वालिफिकेशन चरण में शीर्ष-5 में स्थान हासिल करने वाली टीमें ही फाइनल में पदक की दौड़ के लिए जगह बनाती हैं।

LIVE TV