विधायकों पर मेहरबान हुई केजरीवाल सरकार, विधायक निधि ढाई गुना बढ़ाई

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधायक ‘स्थानीय क्षेत्र विकास’ (एलएडी) निधि को प्रतिवर्ष चार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा को बताया, “निधि की कमी के कारण विधायक छोटी-छोटी बातों के लिए भी हमारे पास आते थे। अब उन्हें रुपयों के लिए नहीं भागना पड़ेगा।”

एलएडी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए दिया जाने वाला धन है।

यह भी पढ़ेंः केरल में सार्वजनिक परिवहन बंद होने से लोगो का जनजीवन प्रभावित

सांसद एलएडी योजना की तर्ज पर 1994 में शुरू हुई विधायक एलएडी योजना के तहत विधायक को अब तक एक साल में चार करोड़ रुपये मिलते थे।

शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने सदन को बताया, “इस वर्ष से विधायकों को इसके तहत 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।”

LIVE TV