कृत्रिम रूप से बालों को दें केराटिन ट्रीटमेंट, बाल रहेंगे लंबे समय तक स्ट्रेट

आजकल के प्रदूषण के कारण हमारे बालों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। इस मौसम से बाल ही नहीं त्वचा भी खराब हो जाती है। अगर इस पॉल्यूशन के कारण आपके बालों की चमक कहीं खो गई है तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं केराटिन ट्रीटमेंट जो हमारे बालों को लंबे समय तक सीधा बना सकता है।

केराटिन ट्रीटमेंट

क्या है केराटिन

वैसे तो केराटिन प्राकृतिक रूप में हमारे बालों और नाखूनों में पाया जाता है। यह एक तरह का प्रोटीन होता है। जो बाल, त्वचा और नाखूनों को बढ़ाता है। मानव शरीर में जितने भी नए सेल बनते हैं वह इस प्रोटीन के कारण ही बनते हैं। बालों का यह ट्रीटमेंट किसी भी हेयर केमिकल से अच्छा और सस्ता माना जाता है। यह बालों को स्मूद और शानदार बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक का मैनचेस्टर कहा जाने वाला शहर बन गया है ग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का एक बड़ा हब

क्या है ट्रीटमेंट

आजकल पार्लर में कृत्रिम रूप से केराटिन को विकसित करते हैं। इससे बालों को कई तरह के शेप और स्टाइल दिए जाते हैं। बड़े शहरों में इन दिनों केराटिन हेयर ट्रीटमेंट पूरी तरह से एक केमिकल ट्रीटमेंट है। इसमें बालों को सीधा नर्म मुलायम और चमकदार बनाया जाता है। इसमें मौजूद फॉर्मल्डिहाइड किसी कंडीशनर की तरह काम करता है।

ट्रीटमेंट

हालांकि यह ट्रीटमेंट अभी तक स्थायी रूप से नहीं किया जा सका है इसमें बालों को लंबे समय तक सीधा नहीं किया जा सकता है। इस ट्रीटमेंट के जरिए आप अपने बालों को 4 महीने तक सीधा और लंबा रख सकते हैं। इस ट्रीटमेंट से आपके बाल ना केवल स्मूरथ, शाइनी और फ्रिज फ्री हो जाते हैं बल्कि स्ट्रे ट, अननेचुरेल लूकिंग, पोकर-स्ट्रेचट भी हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप काशीपुर के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं?

ट्रीटमेंट

इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 से 2:30 मिनट तक का समय लगता है। इस ट्रीटमेंट में सबसे पहले आपके बालों को धोया जाता है। फिर कुछ देर के लिए बालों को अच्छे से सुखाया जाता है। उसके बाद बालों पर केराटिन हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट लगाते हैं और फिर बाल को सूखने के लिए सपाट आइरन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बालों पर हल्की गर्म हवा दी जाती है। जिससे बाल सूख जाएं। इसके बाद आप अपने बालों को दो से तीन दिनों के बाद ही धो सकते हैं। क्योंकि इसके केमिकल सॉल्युशन्स को काम करने में समय लगता है। बालों को धोने के लिए सोडियम सल्फेट फ्री शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए। वरना बालों का यह ट्रीटमेंट जल्द ही खराब हो सकता है।

LIVE TV