ARTICLE 370: शिवराज सिंह ने पंडित नेहरु को ठहराया दोषी, कहा-आज पूरा कश्मीर हमारा होता

भारत सरकार के कश्मीर को लेकर अह्म फैसले जिसमें अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी सभी खंड को हटाया गया है पर अभी भी राजनीति गलियारों में बहस चल रही है. विपक्षी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर उनके इस निर्णय पर सवाल कर रही है.

SHIVRAJ SINGH

 

लेकिन ऐसे में भाजपा भी उनके सवालों के जवाब देने में पीछे नहीं है. आरोपों पर बेबाकी से पलटवार चल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस को अपने बयानों से घेरा है. उनका कहना है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अपराधी थे.

चाणक्य नीति

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने पंडित नेहरू को अपराधी बताया और इसके पीछे की दो वजह भी बताईं। उन्होंने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू एक अपराधी थे. जब भारतीय सेना कश्मीर में पाकिस्तानी कबाइलियों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी तब उन्होंने युद्ध विराम की घोषणा की। एक तिहाई कश्मीर को पाकिस्तान ने अधिकृत कर लिया। यदि कुछ और दिनों तक युद्ध विराम की घोषणा न की गई होती तो पूरा कश्मीर आज हमारा होता.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू का दूसरा अपराध अनुच्छेद 370 था। भला एक देश में कैसे दो निशान, दो विधान (संविधान) और दो प्रधान अस्तित्व में हो सकते हैं? यह केवल देश के साथ अन्याय नहीं बल्कि अपराध भी है।’ संसद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया है और दोनों सदनों ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को अब दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा.

दुष्कर्म मामले में नया मोड़ , पीड़िता के भाई ने ही बहन पर उठाए सवाल

इससे पहले वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि वह देश को बताएं कि वहां क्या हो रहा है। कांग्रेस कार्यसमिति की दूसरे दौर की बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घाटी को लेकर कई तरह की खबरे आ रही हैं. वहां लोग मर रहे हैं। सरकार को वहां की स्थिति के बारे में जवाब देना चाहिए.

LIVE TV