दुष्कर्म मामले में नया मोड़ , पीड़िता के भाई ने ही बहन पर उठाए सवाल
REPORT- LAV KUMAR
इटावा: इटावा जनपद के थाना चौबिया क्षेत्र के किररी कुलिया गांव में दुष्कर्म कांड में नया मोड़ आ गया है पीड़िता के भाई ने अपनी बहन और मा को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़िता के भाई ने अपनी मां और बहन के ऊपर दो युवकों को फंसाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्राथना पत्र दिया है।
दरअसल, किररी गांव के पास एक होटल पर स्कार्पियो कार में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना तीन दिन पहले की है। घटना का वीडियो वायरल होने पर
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चौबिया थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि एक कार में दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने की जानकारी पर पुलिस ने पीड़िता से संपर्क किया था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले ठेकेदार मनोज यादव उसके घर आया और शहर चलने की बात कहकर कार में बैठा ले गया। उसने बंदूक की नोंक पर कार के अंदर ही एक होटल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। मनोज यादव शहर के फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र का रहने वाला है।
इस दिन नामांकन भरेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्या एक बार फिर पहुंचेंगे राज्यसभा!
उसके दो साथी अखिलेश यादव व जितेंद्र निवासी सुंदरा थाना ऊसराहार दुष्कर्म के दौरान वहां पर बंदूक लिए खड़े रहे। दुष्कर्म के दौरान पीड़िता का वीडियो भी बना लिया गया जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। उसे एफआइआर न करने की धमकी भी दी गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मनोज यादव, अखिलेश व जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।