Apple ने लांच किया AirPods Pro , जिसकी कीमत बेहद ही कम…

APPLE कम्पनी ने विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी अपना नाम बनाया हैं। बतादें की Apple ने इस साल अपना नया AirPods Pro लांच किया हैं। जिसकी कीमत बेहद ही कम है.

 

ये वायरलेस इयरफोन्स हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी डीटेल्स और तस्वीरें इंटरनेट पर थीं और नया AirPods Pro वैसा ही दिखता है जो लीक्ड तस्वीरों में था.

जानिए दुनिया का पहला होटल के बारे में , एक रात का किराया है 70 हजार रुपये…

Apple AirPods Pro दरअसल AirPods का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है. इसके अलावा इस बार इसे स्वेट और वॉटर रेजिस्टेंट भी बनाया गया है.

जहां भारत में AirPods Pro की कीमत 24,900 रुपये.भारत में इसे जल्दी ही बिक्री के लिए लाया जाएगा. इस वायरलेस एयरपॉड्स के साथ कंपनी वायरलेस चार्जिंग केस भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि एक बार इसे चार्ज करके 4.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसके साथ दिए गए वायरलेस चार्जिंग केस से चार्ज करके इसके लिए 24 घंटे तक का बैकअप निकाल सकते हैं.

दरअसल AirPods Pro का डिजाइन AirPods से अलग है और इसमें H1 चिप दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें 10 ऑडियो कोर्स हैं और इसी से साउंड से लेकर सिरी तक को पावर मिलती है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इसमें दो माइक्रोफोन्स को एंडवांस्ड सॉफ्टवेयर के साथ कंबाइन किया गया है ताकि ये हर किसी के लिए फिट हो सके.

Apple AirPods Pro में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो आप नॉइज कैंसिलेशन को डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके लिए इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है. इसे डिसेबल करने के बाद आप म्यूजिक के साथ बैकग्राउंड नॉइज भी सुन सकेंगे. कई बार नॉइज कैंसिलेशन की वजह से कान ब्लॉक हो जाते हैं और आस बास की आवाज सुनाई नहीं देती है.

LIVE TV