जानिए दुनिया का पहला होटल के बारे में , एक रात का किराया है 70 हजार रुपये…

दुनिया में एक बढ़कर होटल हैं देखा जाये तो दुनिया का सबसे पहला होटल बहुत ही शनदार हैं। जिसका किराया सबसे महंगा हैं। वहीं एक दिन किराया 70 हज़ार रूपये है।

 

 

खबरो के मुताबिक वहीं ये होटल अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित हॉलीवुड में बना है, जो दिखने में किसी गिटार की तरह लगता है। इस तरह के आकार वाला यह दुनिया का पहला होटल है। शुक्रवार से इस होटल की शुरुआत भी हो चुकी है।

नेताओं और सरकारी अधिकारियों के घर में लगेंगे प्रीपेड मीटर, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

इस होटल में रूकने के लिए आपको एक रात के किराये के तौर पर करीब 70 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि 638 लग्जरी कमरों वाले इस होटल को बनाने में करीब 10.62 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आया है।

450 फीट ऊंचे इस अनोखे होटल के अंदर एक बड़ा सा हॉल भी बनाया गया है, जिसमें एक बार में करीब 6500 लोग बैठकर किसी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं।

दरअसल इस होटल के अंदर 19 रेस्टोरेंट हैं। इसके अलावा इसके परिसर में 13 एकड़ में फैला लैगून पूल, 32 हजार वर्ग फीट में फैला स्पा और सैलून भी हैं।

32 मंजिला यह होटल इंजीनियरिंग का एक नायाब नमूना बताया जा रहा है। खास बात ये है कि इस होटल के पास ही 168 कमरों वाला एक सात सितारा ओएसिस टावर भी है।

LIVE TV