आप रह जायेंगे हैरान Apple के Iphone का यह सच जानकर

apple_5711c6a0667abएजेंसी/ Iphone बनाने वाली कम्पनी ने एक चौंकाने वाले सच का खुलासा किया है. फोन खराब होने पर यूजर्स अपने फोन को किसी को बेच देते है. Apple कम्पनी के Iphone और कम्प्यूटर में 264 करोड़ का सोना पाया गया है. इन डिवाइस में रीसाइक्लिंग करने पर सोना निकाला गया है. Apple कम्पनी ने अपने डिवाइस से सोना निकालने के साथ कुछ एल्युमिमियम, ग्लास और स्टील को भी निकाला है.

आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि कम्प्यूटर और Iphone से 264 करोड़ का सोना कैसे निकल सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई पर काम करने वाले फेयरफोन के ने कहा है कि डिवाइस में 30 मिलीग्राम सोने का प्रयोग किया जाता है, इंटरनल कम्पोनेंट्स में सोने का प्रयोग किया जाता है.

यह भी सुनने को मिला है कि Apple कम्पनी ने वॉच एडिशन को रिसाइकल करके भी सोना निकाला है. एप्पल वॉच एडिशन में कम से कम 50 ग्राम के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. Apple कम्पनी का यह सच वाकई चौंकाने वाला है.

LIVE TV