साथी विधायक ने योगी को बताया ‘बच्चा’, पूछा- पांच साल सीखने में ही बीतेंगे या…

नई दिल्ली: बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायक हरिराम चेरो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गुस्सा जाहिर किया है. हरिराम ने कहा कि योगी में अभी अनुभव की कमी है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है.

विधायक हरिराम चेरो

विधायक हरिराम चेरो ने लगाए आरोप

सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा से विधायक हरिराम ने कहा कि योगी एक अनुभवहीन सीएम हैं. मुख्यमंत्री को जैसा करना चाहिए वो नहीं कर पा रहे हैं. योगी सूबे के हालात ठीक नहीं कर पा रहे हैं. वो पांच साल सीखने में ही बिता देंगे.

यह भी पढ़ें : DGP से मिलीं कुलदीप सेंगर की पत्नी, कहा- “नार्को टेस्ट किया जाए”

उन्होंने कहा कि खनन में अनियमितता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. योगी को अधिकारी गुमराह कर रहे हैं. शिकायत पर कार्यवाही नहीं हो रही है. सीएम को तो तेज-तर्रार होना चाहिए.

हरिराम ने कहा कि मेरा क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा है. ये बालू खनन का क्षेत्र है. ठेकेदार मनमाने तरीके से खनन करने में जुटे हैं. हालत ये है कि नदी की धारा ही मुड़ गई है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला अधिकारी से शिकायत भी की गई कि पुलिस की देखरेख में खनन हो रहा है. दरोगा और पुलिस के संरक्षण में सब कुछ हो रहा है. योगी जी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. अधिकारी मनमानी करने में जुटे हैं उनकी शिकायत सुनने को कोई तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें : अमित शाह आज लखनऊ में करेंगे ‘यूपी मंथन’, सपा-बसपा के गठबंधन का निकालेंगे तोड़

विधायक ने कहा कि बड़ा प्रदेश है योगी जी समझ नहीं पा रहे हैं. हम लोग लगातार बताने की कोशिश कर रहे हैं  लेकिन वो समझ नहीं पा रहे हैं. सरकार बने एक साल हो गया है. इस तरह तो वो पांच साल सीखने में ही लगा देंगे. सरकार की यही कार्यशैली रही तो मैं दोबारा विधायक नहीं बन पाऊंगा.

LIVE TV