अमित शाह आज लखनऊ में करेंगे ‘यूपी मंथन’, सपा-बसपा के गठबंधन का निकालेंगे तोड़

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST एक्ट में हुए बदलाव और रेप केस के आरोप में BJP के विधायक का नाम आने के बाद प्रदेश भर में राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने वाले हैं। अमित शाह लखनऊ में सांसद और विधायकों के साथ बैठक कर ‘यूपी मंथन’ करेंगे।

अमित शाह

इस बैठक को राज्य में हो रहे तमाम राजनीतिक मुद्दों के मद्देनजर बेहद खास माना जा रहा हैं। अपने ही सांसद और विधायकों के सवालों के घेरे में फंसे अमित शाह आज पार्टी के बड़े नेताओं में तालमेल बैठाने का काम करेंगे। बैठक की तैयारियां मंगलवार को ही पूरी कर ली गई हैं वहीं सरकार के कई मंत्री भी कार्यालय परिक्रमा में लगे रहे।

यह भी पढ़ें : उन्नाव कांड : CBI जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर, 3 करोड़े मुआवजे की मांग

इस बैठक में BJP विधायक पर रेप व मर्डर के आरोप समेत कई अन्य विषय पर चर्चा होगी साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की नीति के बारे में भी विचार किया जाएगा। कर्नाटक चुनाव के पहले शाह का लखनऊ दौरा ये दर्शाता है कि व्यवस्था को दुरुस्त करना कितना जरूरी है।

दूर करेंगे अपनों की नाराजगी

शाह का इस समय लखनऊ आना बेहद खास समझा जा रहा है क्योंकि एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलावों से पार्टी के कुछ सासंद और विधायक नाखुश हैं। एससी-एसटी ऐक्ट में बदलाव और आरक्षण को लेकर सियासत गरम है। सरकार पर दलितों के मुद्दे पर असफल रहने का आरोप लगाने वाले चार भाजपा सांसदों में तीन यूपी के हैं।

वहीं गठबंधन सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर लगातार जारी हैं। अपने सांसद और विधायक की नाराजगी दूर करना शाह के लिए बड़ी चुनौती है। इस दिशा में भी शाह अपने सहयोगियों के साथ मंथन करेंगे।

यह भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव को सपा-बसपा का साथ पसंद, कर दी यह भविष्यवाणी

इस दौरे में अमित शाह विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा कर सकते हैं। हाल में जो सपा और बसपा गठबंधन हुआ था वो और भी मजबूत होता जा रहा है। ऐसे में आगे की रणनीति का पहले ही तय कर लेना काफी जरूरी है।

साथ ही भविष्य के संगठनात्मक अभियानों खासकर दलितों में पैठ बनाने की कवायद, समरसता कार्यक्रमों और बूथ प्रबंधन जैसे विषयों पर भी अमित शाह टीम के साथ बात करेंगे।

LIVE TV