अनुप्रिया पटेल पर फूटा BHU छात्रों का गुस्सा, वजह बना यह सबसे बड़ा मुद्दा

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सोमवार को बीचएयू छात्रों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। छात्रों ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के विरोध में मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

अनुप्रिया पटेल

एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस से बाहर निकल रही थीं, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहन को घेर लिया। इनमें अधिकांश छात्र थे।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने एससी/एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को बहाल करने के विरोध में नारे लगाए। मंत्री के सुरक्षाकर्मियों एवं उनके पति तथा प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई।

यह भी पढ़ें:- पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा का घेराव, सीएम योगी को मिला तगड़ा अल्टीमेटम! जल्द लेना होगा फैसला

थोड़ी ही देर बाद छात्रों के एक दूसरे समूह ने मंत्री के वाहन को घेर लिया। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:- योगी के मंत्री का तंज, जाति के आधार पर मिलता है हमारी सरकार में मुआवजा

मंत्री को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा में परिसर से बाहर ले जाया गया। अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) भाजपा की सहयोगी पार्टी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV