योगी के मंत्री का तंज, जाति के आधार पर मिलता है हमारी सरकार में मुआवजा

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा की सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज गोण्डा में थे। अपने बेतुके बयानों से चर्चा में रहने वाले राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सहयोगी पार्टी भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाई।

op rajbhar

मंत्री जी से सवाल किया गया कि भाजपा के एक विधायक का बयान आया है कि आपसे समर्थन वापस ले लिया जाए तो मंत्री जी भड़क उठे और कहा कि भारतीय समाज पार्टी उनकी बाप की नहीं है। उनकी औकात भी नही है मुझे निकालने की वो जहाँ गिड़गिड़ाते है वहाँ गिड़गिड़ाए मैं किसी की जी हुजूरी नहीं करता हूं और सीना ठोक कर रहता हूँ।

मंत्री राजभर ने हत्याओं के मुआवजे को जातीय समीकरण बताते हुए अपने ही सरकार द्वारा दिये गए मुआवजे पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्राह्मण – क्षत्रिय – यादव और दलित की हत्याओं पर मुआवजे का पैसा अलग – अलग मिलता है। पंडित की हत्या हुई तो 30 लाख, क्षत्रिय की हत्या हुई तो 20 लाख, यादव की हत्या हुई तो घटकर पांच लाख और राजभर की हत्या हुई तो कुछ भी नहीं मिलता।

यह भी पढ़े: विवेक हत्याकांड: आरोपी की पत्नी राखी ने पुलिसकर्मियों से कहा अब बंद करो

मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल यही नहीं रुके उन्होंने भरे मंच से अपने को ही नंगा बता डाला और कहा कि अब तक मेरे जैसा कोई नंगा नेता धरती पर नहीं हुआ पैदा, मंत्री राजभर गोण्डा के मनकापुर क्षेत्र में एक दलित की हत्या पर बिन प्रोटोकॉल पहुँचे थे।

LIVE TV