खुले में शौच के मुद्दे पर बनी एक और फिल्म 7 सितंबर को होगी रिलीज

मुंबई. प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभ‍ियान पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ के बाद अब निर्देशक-निर्माता नील माधव पांडा अपकमिंग फिल्म ‘हल्का’ का ट्रेलर सोमवार को दिल्ली में लॉन्च किया गया है।

निर्देशक नीला माधब पांडा ने कहा हमारी फिल्म खुले में शौच के मुद्दे से जुड़ी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लिए हमारा ‘छोटा सा योगदान’ है। यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज होगी।

https://youtu.be/MN8kCQhTMYE

फिल्म ‘हल्का’ लगतार सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होगी।

इस दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरिदीप सिंह पुरी सहित फिल्म के बाल कलाकार तथास्तु और एक्ट्रेस पाओली दाम के अलावा ‘हल्का’ के संगीत निर्देशक शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे। फिल्म में रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़े:-PM मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर आधारित फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर रिलीज

दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरिदीप सिंह पुरी सहित फिल्म के बाल कलाकार तथास्तु और एक्ट्रेस पाओली दाम के अलावा ‘हल्का’ के संगीत निर्देशक शंकर, एहसान और लॉय भी मौजूद थे। फिल्म में रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

कड़वी हवा’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक ने कहा, “यह बहुत-ही खास फिल्म है जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि एक अच्छा संदेश भी देती है।

LIVE TV