योगी सरकार का बड़ा फैसला, बढाई विधायक निधि, MLA अब करेंगे…
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान करते हुए विधायक निधि बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम योगी ने विधानसभा में कैबिनेट मंत्रियों की रिपोर्ट के आधार पर राज्य के सम्पूर्ण विकास के लिए ये निर्णय लिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के सभी विधायकों को मिलने वाली विधायक निधि डेढ़ करोड़ से बढ़ा कर अब दो करोड़ कर दी गई है। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि विधायक निधि के अलावा जीएसटी निधि की राशि अलग से होगी।
यह भी पढ़ें:- मायावती के इस ऐलान से सपा को लग सकता है झटका, लिया ये बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधायक को 100 हैंडपंप लगाने और शहरी क्षेत्र में सबमर्सिबल लगाने की अनुमति दी गई है। साथ ही विधायकों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाकर अब 9 हजार 5 सौ रुपये तक कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले 2012 के वक्त सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो उस समय भी अखिलेश यादव ने राज्य के सभी विधायकों की निधि को बढ़ाया था। अखिलेश सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायकों मिलने वाली 1 करोड़ 25 लाख रुपये राशि को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये किया था।
यह भी पढ़ें:-जुए में हारा बीवी और 2 बच्चे, उसके बाद महिला ने ऐसे सुधारी ‘गलती’
बहरहाल, उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग ने विधायक निधि को बढ़ाने के लिए पहले से ही मंजूरी दे दी थी। जिस पर अब जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगाई है।
देखें वीडियो:-