#BirthdaySpecial:  ‘काका’ ने किया ‘बर्बाद’, तब मिली पहचान

मुंबई। छोटे पर्दे पर कई डेली सोप में दादी और सास का किरदार निभाने वाली अंजू महेंद्रू आज 71 साल की हो गई हैं। इन दिनों स्‍टार प्‍लस के शो ‘रिश्तों का चक्रव्‍यूह’ में लीड किरदार अनामी की दादी का रोल निभाने वली अंजू ने महज 13 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

अंजू महेंद्रू ने मॉडलिंग से फिल्‍मी दुनिया और फिल्मों से टीवी सीरियल तक का सफर तय किया है। ‘गीत’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कोई अपना सा’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘ये है मोहब्‍बतें’ के अलावा कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

एक्‍टिंग करियर से ज्‍यादा अंजू बॉलीवुड के सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अंजू और राजेश का रिश्‍ते 7 साल तक चला था। लेकिन उनके इस प्‍यार ने मुकम्‍मल मंजिल तक पहु्ंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। बाद में, अंजू से हटकर काका राजेश खन्‍ना का दिल कमसिन ‘बॉबी’ यानी डिम्‍पल कपाड़ि‍या पर आया था।

बता दें, राजेश और अंजू स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते थे। उनका यह साथ स्‍कूल के बाद कॉलेज में भी बरकरार रहा। स्‍क्‍ूल और कॉलेज की दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला। लेकिन काका की स्‍टारडम ने दोनों के रिश्‍तों के बीच ऐसी खाई बना दी जिसे दोनों कभी भर नहीं पाए।

असल में, फिल्‍म ‘आराधना’ की सफलता के बाद राजेश खन्ना रातों रात सुपरस्‍टार बन गए थे। वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार थे। सुपरस्टार बनने के बाद ये स्‍टारडम उनके सिर चढ़कर बोलने लगी थी। इसपर जब भी काका को अंजू रोकती-टोकती थीं, उन्‍हें बेहद बुरा लगता था। इस रोक टोक ने उनके बीच दूरियां बना दीं और दोनों अलग हो गए।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘आशिकी’ ने बदली किस्मत लेकिन एक्सीडेंट ने बिगाड़ दी

काका से रिश्‍ते खत्‍म होने के बाद उन्‍हें काम मिलना बंद हो गया था। अंजू की बातों का बुरा मान चुके राजेश ने उनका करियर बर्बाद करने की ठान ली थी। उस समय अंजू एक पॉपुलर पाउडर के विज्ञापन में आती थीं,  वह भी अचानक से खत्‍म हो गया।

इतना ही नहीं उन्‍होंने ऐलान तक कर दिया था कि जो डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और प्रोड्यूसर्स अंजू महेंद्रू को फिल्म में लेंगे उनको उन्‍हें दोगुनी रकम देनी पड़ेगी। 7 साल के प्‍यार पर नफरत इस कदर भारी पड़ी थी कि राजेश खन्‍ना जान बूझ कर अपनी बारात अंजू के घर की गली से ले गए थे। जब‍कि अंजू का घर उस रास्‍ते में भी नहीं आता था।

काका से अलग होने के बाद अंजू का नाम क्र‍िकेटर गैरी सोबर्स से जुड़ा। अंजू ने एक बार पिच पर ही गैरी को किस तक कर लिया था। दोनों ने 1960 में सगाई भी कर ली थी। हालांकि ये रिश्‍ता भी कामयाब नहीं रहा और सगाई टूट गई। इसके पीछे अंजू के माता-पिता जिममेदार थे। वह अंजू और गैरी के रिश्‍ते से खुश नहीं थे।

LIVE TV