सूबे की पशुपालन मंत्री ने किया जिला योजना का अनुमोदन, विधायक रहे नदारद

गिरीश सिंह बिष्ट

चंपावत। जिले में वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तावित जिला योजना के परिव्यय का अनुमोदन हो गया है। सोमवार को सूबे की पशुपालन मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने जिला नियोजन समिति की बैठक में 32 करोड 10 लाख रुपये की प्रस्तावित जिला योजना का अनुमोदन किया। लेकिन चम्पावत और लोहाघाट के विधायक जिलायोजना की बैठक में नहीं पहुंचे।

पशुपालन मंत्री

उन्होंने गत वर्ष की अधूरी योजनाओं को पूरा करने के साथ ही जिला पंचायत को कार्यदायी संस्था बनाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें:- प्लास्टिक के इस्तेमाल पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

पहली बार जिला योजना की बैठक की कोरम पूरा रहा। अलबत्ता जिले के दोनों विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री से दूरी बनाये रखी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना में गत वर्ष की अपेक्षा नौ करोड़ रुपये की कटौती की गई है। बावजूदा जिला नियोजन समिति की ओर से निर्धारित किए गए प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर अमली जामा पहनाया जाएगा।

जिला योजना की बैठक में जिले के दोनों विधायकों और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के भाग नहीं लिए जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के दोनों ही विधायक अच्छा कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-देहरादून में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच देखने आए सीएम, भारत नहीं इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला

उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्रों में व्यस्त हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि वह जिले के विकास को प्राथमिकता देंगे।

परंतु दोनो विधायकों के जिला योजना की बैठक न पहुंचने और कार्यकर्ताओं के किनारा करने से गुटबाजी खुल कर सामने आई।

देखें वीडियो:-

LIVE TV