कुछ इस अंदाज में मनाया अनन्या पांडे ने अपना 20वें बर्थडे, Video & Photo Viral
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने 20वें बर्थडे मानना रही हैं. अनन्या पांडे ने अपने बर्थडे की शुरुआत फैमिली के साथ जश्न मनाकर की हैं.
बर्थडे नाइट अनन्या पांडे अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ पार्टी एन्जॉय करती दिखीं. लंदन में पढ़ाई कर रहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों दीवाली की छुट्टियों पर इंडिया आई हैं.
https://www.instagram.com/p/BphweZNliwN/?utm_source=ig_embed
अनन्या ने सोमवार रात फैमिली के साथ 20वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अनन्या पांडे की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इसमें वह पिता चंकी पांडे, मां भावना पांडे, कजिन भाई अयान पांडे और कजिन सिस्टर अलाना समेत अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ दिख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bph4zrvFBRJ/?utm_source=ig_embed
मंगलवार रात उन्होंने अनन्या पांडे के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीनों बेस्ट फ्रेंड्स को मुंबई के एक क्लब से बाहर निकलते हुए देखा गया.
https://www.instagram.com/p/BplZfDFg3d2/?utm_source=ig_embed
सुहाना खान इन दौरान ब्लू टी-शर्ट और डेनिम लुक में दिखीं. बर्थडे गर्ल अनन्या और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ब्लैक आउटफिट में कहर ढा रही थीं.
फिर साथ नजर आएंगे रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, 2019 में होगी फिल्म रिलीज
बतादें अनन्या पांडे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.