फिर साथ नजर आएंगे रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, 2019 में होगी फिल्म रिलीज
मुंबई| फिल्मकार मिलाप झवेरी की फिल्म ‘मरजावां’ 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं।
फिल्म में बतौर अभिनेत्री तारा ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
प्रोडक्शन हाउस एमे एंटरटेनमेंट ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, “एक्शन भी होगा, ड्रामा भी होगा और और प्यार भी होगा। हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि ‘मरजावां’ का निर्देशन मिलाप झवेरी करेंगे। इसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया हैं।”
एक विलेन’ के बाद रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिर से एक फिल्म में नजर आएगी. सूत्रों के मुताबिक मिलाप जावेरी की आने वाली वॉयलेंट रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए इनका नाम फाइनल कर लिया गया है.
झवेरी ने ट्वीट कर कहा, “‘सत्यमेव जयते’ की टीम से ‘मरजावां’ तक, जो दो अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।”
अभिनेत्री तारा इससे पहले उन्हें शहीद कपूर के अपोजिट ‘अर्जुन रेड्डी’ के रीमेक को ऑफर किया गया था लेकिन ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में देरी होने और डेट्स क्लैश होने के चलते वो इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर पायी. लेकिन अब उनके हाथ ये बड़ा प्रोजेक्ट आ गया है.
https://twitter.com/zmilap/status/1057463016701288454
फिल्म की अन्य जानकारियों का खुलासा होना अभी बाकी है।
जानिए कैसे मानते हैं टीवी स्टार्स दिवाली
बता दें 2 अक्टूबर को देश में गांधी जयंती की छुट्टी होगी, जिस कारण ‘मरजावां’ के मेकर्स इससे अच्छे आंकड़ों की उम्मीद कर रहे हैं। निखिल आडवाणी ने बताया है कि, ‘2 तारीख को नेशनल हॉलीडे है और उसके बाद दशहरे की छुट्टियां हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि ‘मरजावां’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े दर्ज कराएगी।’