दिवाली से पहले अमूल की धमाकेदार घोषणा, किसानों को होगा फायदा

अमूल की घोषणाअहमदाबाद। दिवाली के मौके पर अमूल की ओर से धमाके होना शुरू हो गए है। अमूल ने एक बहुत ही धमाकेदार घोषणा कर दी है। अमूल की घोषणा के बाद हर कोई बेहद एक्‍साइटेड है। ये दीवाली अमूल के ग्राहक और किसानों के लिए कुछ नया लेकर आई है।

अमूल की नई पेशकश से न केवल कम्‍पनी का मुनाफा है बल्कि किसानों के लिए भी खुशी की खबर है। खबरों के मुताबिक, दीवाली के मौके पर मार्केट में अमूल फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की जैसे प्रॉड्क्ट्स लाने वाला है।

इन प्रोडक्‍ट्स के लिए अमूल किसानों से संपर्क करेगा। इस बात की पुष्टि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन अध्यक्ष आर. एस. सोढ़ी ने की है। आर. एस. सोढ़ी अमूल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग देखते हैं।

यह भी पढ़ें:  बॉक्‍स ऑफिस पर फैल रहा ‘स्पाईडर’ का जाल, उलझकर रह जाएंगे कई रिकॉर्ड    

आईआईएम अहमदाबाद में हुए रेड ब्रिक्स समिट के दौरान सोढ़ी ने बताया कि शुरुआत में अमूल कंपनी उत्तरी गुजरात के किसानों से 1 लाख टन आलू खरीदेगा। उत्तरी गुजरात को चुनने के पीछे क मुख्‍य वजह है। असल में वहां उगाई जाने वाली आलू की नस्ल काफी अच्छी क्वॉलिटी की होती है।

यह भी पढ़ें:  #Birthdayspecial : ये ‘शान’दार अचीवमेंट्स हैं इंडिया की गोल्‍डन वॉइस के नाम

सोढ़ी के मुताबिक, ‘आलू से बने फ्रोजन प्रॉडक्ट्स का निर्माण करने के लिए अमूल ने गुजरात के मेहसाना में एक फैक्ट्री लगाई है।’ बता दें, अमूल से पहले मैकेन फुड्स प्राइवेट लिमिटेड फ्रेंच फ्राइज और आलू के फ्रोजन प्रॉडक्ट्स की मार्केट में उपलब्‍ध है।

सोढ़ी ने कहा कि, ‘किसानों को कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है, इसीलिए हमने किसानों की मदद करने के उद्देश्य से ही सीधे उनसे ही आलू खरीदने का फैसला किया है।’ इतना ही नहीं उनके मुताबिक, अमूल दूध उत्पादन करने वाले किसानों की तरह ही आलू किसानों के लिए प्रॉफिट मॉडल तैयार करेगा।

LIVE TV