अमरोहा: हाइवे पर किसान की हादसे में मौत, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

अंबाला से पढ़ाई करके लौटे रहे बेटे को संभल से लेने आए किसान अनिल कुमार को अज्ञात वाहन के चालक ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बेटे के बस से उतरने के पांच मिनट पहले ये हादसा हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

इंटर के पेपर खत्म होने के बाद प्रियांशु बुधवार को घर लौट रहा था। वह बस में सवार होकर जोया पहुंचा। रात करीब 9 बजे अपने बेटे प्रियांश को लेने के लिए अनिल कुमार बाइक से जोया आए थे। इस दौरान अनिल कुमार ने अपनी बाइक एचडीएफसी बैंक के सामने खड़ी कर दी और दूसरे छोर पर खड़े बेटे को लेने हाईवे पार करने लगे। तभी मुरादाबाद की दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल कुमार की मौके पर मौत हो गई।

संभल जनपद के एचौड़ा कम्बोह थानाक्षेत्र के गांव शेखुपुर खालसा में अनिल कुमार का परिवार रहता है। पेशे से किसान अनिल कुमार के परिवार में पत्नी बबीता के अलावा बेटा प्रियांशु है। प्रियांशु अंबाला में पढ़ाई कर रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक जिस समय बेटा प्रियांश जोया पहुंचा था। उससे पांच मिनट पहले ही पिता की मौत हो गई थी। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो वह बदहवास हो गया। जोया में बस से उतरने के बाद वह वहां पहुंचा जहां उसके पिता का एक्सीडेंट हुआ था। पिता की मौत के बाद वह सदमे में है।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में मृतक के भाई पवन कुमार की तहरीर पर वाहन के चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LIVE TV