अमेठी हत्याकांड: महिला के परिजनों ने ‘प्रेम प्रसंग’ के आरोप को किया खारिज, कहा- आरोपियों ने जबरन ली तस्वीरें

अमेठी में स्कूल टीचर और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, साथ ही उनकी दो बेटियों की भी शनिवार को हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोप लगाया है कि आरोपी चंदन वर्मा ने टीचर की पत्नी से प्रेम संबंध खत्म होने के बाद पूरे परिवार की हत्या कर दी।

शनिवार को एक सरकारी स्कूल शिक्षक, उनके 32 वर्षीय साथी और दो शिक्षकों की हत्या कर दी गई। हालांकि, महिला के भाई ने पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वर्मा ने उसकी बहन के साथ जबरन तस्वीरें खींची थीं।मृतक महिला पूनम के भाई भानु ने बताया कि आरोपी महिला को उससे बात करने के लिए मजबूर करता था। उन्होंने पुलिस पर पूनम की एफआईआर पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “अगर मेरी बहन द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस ने चंदन के खिलाफ कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती।” शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। भाजपा विधायक मनोज पांडे ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह परिवार के साथ खड़े हैं और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद दी जाएगी।”

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा सरकार की ओर से उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, “आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ऊंचाहार के माननीय विधायक मनोज पाण्डेय जी की उपस्थिति में अमेठी में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यूपी सरकार पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।”

LIVE TV