विदेश में बने मंदिर के पत्थरों पर भारत में की गई नक्काशी

अमेरिका के न्यूजर्सीतो हमारे देश सहित और भी कई देशों में बड़ी संख्या में हिन्दू मंदिर हैं. लेकिन आज हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वह मंदिर अमेरिका के न्यूजर्सी में बना है. यह मंदिर न्यूजर्सी के रॉबिंसविले नामक स्थान पर बना है.

इस मंदिर का निर्माण स्वामी नारायण सम्प्रदाय के द्वारा कराया गया है. अमेरिका के न्यूजर्सी में बहुत बड़ी संख्या में हिन्दू लोग रहते हैं. इस बात का ध्यान रख कर ही इस मंदिर को बनवाया गया है.

न्यूजर्सी का ये अक्षरधाम मंदिर भारत के बाहर पहला सबसे बड़ा मंदिर है. यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है. इस मंदिर की इमारत में प्राचीन भारतीय संस्कृति के दर्शन किए जा सकते हैं. इस मंदिर के अंदर 108 खंभे तथा तीन गर्भगृह भी मौजूद हैं.

यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत मंदिर है. इस मंदिर में 68 हजार क्युबिक फीट इटालियन करारा मार्बल का प्रयोग किया गया है.

इस 87 फुट चौड़े तथा 134 फुट लंबे इस मंदिर को बनवाने में कम से कम 1.8 करोड़ यूएस डॉलर यानि करीब 108 करोड़ रूपए का खर्च आया है.

इस मंदिर में कलात्मकता के लिए 13,499 हजार पत्थरों का उपयोग किया गया है, लेकिन इन सभी पत्थरों पर नक्काशी का काम भारत में हुआ है. उसके बाद पत्थरों को समुंद्र के रास्ते न्यूजर्सी ले जाया गया.

LIVE TV