Amazon और एयरटेल ने साझेदारी में यूजर्स के लिए 89 रुपये वाला मोबाइल-ओनली प्लान लॉन्च किया
भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जहां ग्राहकों को मोबाइल-ओनली प्राइम विडियो प्लान ऑफर किया जा रहा है। ऐमजॉन ने इस मोबाइल प्लान को लॉन्च करने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी की है। इस प्लान की शुरुआत भारत में 89 रुपये से होती है। बता दें कि प्रतिद्वन्दी नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान का दाम 199 रुपये है।
89 रुपये में एयरटेल यूजर्स ऐमजॉन प्राइम स्ट्रीमिंग सर्विस पर स्ट्रीम होने वाली सभी मूवी और वेब सीरीज को ऐक्सिस कर सकते हैं। ऐमजॉन यूजर्स को 30 दिन फ्री ट्रायल भी ऑफर कर रही है। 30 दिन फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यूजर्स प्लान चुन सकते हैं। 89 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 6GB डेटा भी मिलेगा। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
89 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा ऐमजॉन 299 रुपये में प्रीपेड बंडर भी ऑफर करती है। इसमें प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा 131 रुपये वाला प्लान भी है जो 30 दिनों के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप ऑफर करता है।
इस प्लान में फुल प्राइम विडियो ऐक्सिस, फ्री फास्ट शिपिंग और अनलिमिटेड ऐड-फ्री म्यूज़िक मिलता है। वहीं 349 रुपये वाले प्री-पेड बंडल में यूजर्स को फुल प्राइम विडियो ऐक्सिस, फ्री फास्ट शिपिंग और अनलिमिटेड ऐड-फ्री म्यूजिक के साथ ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप मिलती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है।