Amazon App के जरिए जीत सकते है 15 हज़ार रुपए, जानें कैसे
अभिनव त्रिपाठी
ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) के नए एडिशन की शुरुआत हो गई है। अमेजॉन एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म है और वह आज अपने क्विज में अमेजन पे बैलेंस पर 15000 रुपए जीतने का अवसर दे रहा है। यह क्विज केवल अमेजन के मोबाईल ऐप पर मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि क्विज की प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलता रहता है। इस क्विज में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के कुल 5 प्रश्न होते है।

आपको इनाम जीतने के लिए क्विज में पूछे गए सवालों का सही जवाब देना होता है। क्विज में प्रत्येक सवाल में चार विकल्प होते है। आज के विजेता की घोषणा 13 जनवरी को की जाएगी और उसे उसका चुनाव लकी ड्रा के जरिए होगा।
Quiz कैसे खेले ?
- आपको बता दे कि यदि आपके फोन में अमेजॉन एप्प नहीं है तो सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करे।
- ऐप इंस्टाल करने के बाद साइन इन करना पड़ेगा।
- इसके बाद ऐप को खोले और होमस्क्रीन को तब तक स्क्रॉल करे जब तक आपको अमेजॉन क्विज का बैनर न मिल जाए।