बारिश के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा, शिविर में फंसे हजारों श्रद्धालु

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार को भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। प्रशासन के मुताबिक, जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास से घाटी की ओर किसी भी वाहन को जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

अमरनाथ यात्रा

अधिकारियों ने बताया, “बीते दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यात्रा पर विराम लगा हुआ है। “उन्होंने कहा, “बारिश की वजह से फिसलन भरे मार्गो और खराब मौसम की वजह से किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी गई।”

अधिकारियों का कहना है कि मौसम में सुधार के साथ स्थिति की समीक्षा की जाएगी। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस का कहना है कि दोपहर के समय मौसम में सुधार होगा।
प्रशासन का कहना है कि सभी तीर्थयात्री इन दोनों आधार शिविरों में सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने दिलाई जनता को राहत, हड़ताल करने वाले मेट्रो कर्मियों से कहा ‘अभी रूक जाओ’

बिगड़े मौसम का ही असर रहा कि शुक्रवार को मात्र 280 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिमलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही दो दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1287 पहुंच गई। अमरनाथ में बारिश से हजारों श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में फंस कर रह गए हैं।

LIVE TV