यूपी में कानून व्यवस्था का सारे दावे खोखले, गोंडा में पुलिस कस्टडी में लाइनमैन की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर के मजरे चौहानपुरवा में झोलाछाप डाक्टर राजेश चौहान की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। हत्या की तफ्तीश कर रहे थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक के साथ ही एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगाया था। थाना क्षेत्र के माझा राठ गांव के रहने वाले राम बचन यादव ने बताया कि उसका बेटे देव नरायन उर्फ देवा आउटसोर्सिंग पर विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन है। पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था।

लाइनमैन के पिता अपने ग्राम प्रधान दामाद के साथ बेटे को थाने पर लेकर पहुंचे थे। वहां एसओजी के संग प्रभारी निरीक्षक युवक को थाना परिसर में पीछे बने एक कमरे में बुला ले गए। पिता का आरोप है कि एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसका बेटा बेेहोश हो गया है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। वह जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां उसका बेटा भर्ती नहीं मिला। कुछ देर बाद एंबुलेंस से उसके बेटे का शव लाया गया। पिता का आरोप है कि बेटे को एसओजी व प्रभारी निरीक्षक ने पीट-पीटकर मार डाला।

मौके पर पहुंचे एसपी आकाश तोमर ने युवक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम और तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी नेता ने भी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

लखीमपुर में दो दलित सगी बहनों की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

LIVE TV