Aligarh: मीट फैक्टरी में बड़ा हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से 100 से अधिक कर्मचारी बेहोश

यूपी के Aligarh के लोधा थाना क्षेत्र स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पर जहरीली गैस लीक होने से 100 से ज्यादा कर्मचारी बेहोश हो गए। तत्काल उनको बस में भरकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।

बता दे कि, Aligarh रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। अमोनिया गैस के रिसाव के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। अमोनिया गैस की चपेट में आए लगभग 45 मरीजों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य मजदूरों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, मजदूरों में महिला पुरुषों के अलावा छोटे बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।

कई लोगों की हालत गंभीर
घटना में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। बताया यह भी जा रहा है कि काफी देर तक फैक्ट्री मालिक ने घटना को छुपाने का प्रयास किया, घटना की सूचना पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे।

UP Awas Vikas : बिल्डरों ने लगाई 19 अरब की चपत, छुपा रहे डिफॉल्टरों की फाइल अधिकारी

LIVE TV