
लंदन। गायिका मेल बी की कोकीन और शराब की लत की वजह से वैवाहिक जीवन और बच्चे की देखभाल करने की उसकी क्षमता पर असर पड़ा और इसी वजह से दोनों अलग हुए। यह बात उनके पति स्टेफन बेलाफोंट की ओर से दायर एक कानूनी दस्तावेज में कही गई है।
‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, दस्तावेज में कहा गया है कि ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ की जज को ड्रग्स की भी आदत थी। सूत्र के अनुसार, गायिका की शराब और ड्रग्स की लत की वजह से दोनों अलग हुए हैं।
कानूनी दस्तावेज में बेलेफोंट ने दावा किया, “मेरी सबसे बड़ी चिंता मेल बी की कोकीन और शराब की लत की वजह से बच्चों की सुरक्षा थी। हालात तब और बदतर हो गया जब मेल बी ने बच्चों की आया को निकाल दिया जो वर्ष 2010 से बच्चों की देखभाल कर रही थी। मैं यह नहीं चाहता था कि वह बच्चों के सामने ड्रग्स या शराब का सेवन करे खासकर तब जब बच्चों के साथ और कोई दूसरा न हो।”
4 सितंबर को राहुल गांधी अहमदाबाद में फूकेंगे गुजरात कांग्रेस का चुनावी बिगुल