राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर हैरान हुए अल्बा, मुझे टीम से बाहर करना समझ से परे

बार्सिलोना| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जॉर्डी आल्बा का कहना है कि वह आगामी दोस्ताना मुकाबलों के लिए स्पेन की टीम से बाहर किए जाने पर हैरान हैं। आल्बा इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में स्पेन की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे।
राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर हैरान हुए अल्बा, मुझे टीम से बाहर करना समझ से परे
स्पेनिश अखबार मार्का ने आल्बा के हवाले से बताया, “राष्ट्रीय टीम में न बुलाए जाने पर मुझे हैरानी हुई। सबलोग जानते हैं कि यह फैसला कोच का है और मुझे इसका सम्मान करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों टीम में शामिल नहीं हूं, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे वालेंसिया में खेलते समय 2012 यूरोपीय चैम्पियनशिप में भी भाग लेने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं टीम का हिस्सा बना।”
यह भी पढ़े: सचिन के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचकर कुक ने लिया संन्यास, जानें इसके पीछे की वजह
आल्बा ने कहा, “मैं अगर अच्छा प्रदर्शन करूं तो टीम में वापसी कर सकता हूं। अभी मार्कस आलेंसो और जोसे गाया टीम में शामिल किए गए हैं और यह दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”

LIVE TV