आतंक पर वार : सोमालिया में अल-शबाब के 22 आतंकवादी ढेर

कंपाला। युगांडा की सेना द युगांडा पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (यूपीडीएफ) ने रविवार को अल शबाब के 22 आतंकवादी मार गिराए।

सोमालिया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूपीडीएफ के उप सैन्य प्रवक्ता कर्नल देओ अकीकी के बयान के हवाले से बताया, “सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन (एएमआईएसओएम) के अंतर्गत सोमालिया में तैनात सेना ने आतंकवादियों को उस समय ढेर कर दिया जब वे सोमालिया के लोअर शेबेले क्षेत्र में क्यूरोयोल, बुलो मरीर और गोल्वेन स्थित एएमआईएसओएम के केंद्रों पर हमले करने का प्रयास कर रहे थे।”

यह भी पढ़ें : अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने से भारत पर होगा असर : ईईपीसी

बयान में कहा गया कि इस दौरान चार यूपीडीएफ सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

अकीकी ने कहा, “दो विस्फोटकों से लदे वाहनों समेत आतंकवादियों के आठ वाहनों को नष्ट कर दिया गया।”

यह भी पढ़ें : CBSE पेपर लीक करने वाले आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म, कहा- इस वजह से किया ये काम

LIVE TV