दिवाली से पहले अक्षय ने दिया होली गिफ्ट, सब पर चढ़ेगा रंग
मुंबई। लंबे समय से अक्षय की जिस फिल्म का लोगों को बेसबी से इंतजार था उसका खुलासा हो गया है। अक्षय कुमार ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। अक्षय की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘केसरी – बैटल ऑफ सारागढ़ी’ है। इस फिल्म को अक्षय और करण जौहर दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अक्षय की अपकमिंग फिल्म 2019 की होली पर रिलीज होने वाली है। काफी महीनों से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। अब जाकर अक्षय ने एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें फिल्म के नाम से लेकर इससे जुड़ी सभी बातों की जानकारी है। अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अक्षय कुमार ही लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बिग बी चार दशकों से कर रहे बॉलीवुड पर राज, आज है जन्मदिन
यह फिल्म 1897 ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है। इससे पहले खबर आई थी कि इस फिल्म से पर्दे पर अक्ष्ज्ञय और सलमान खान की वापसी होने वाली है।
यह भी पढ़ें: विदेशी नहीं देसी एक्ट्रेस की वजह से राहुल गांधी में आया बदलाव, दे रहें ट्रेंडिंग भाषण
कुछ समय इसपर खबर आई थी कि सलमान ने इस फिल्म अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसकी वजह अजय देवगन को बताया गया था। खबरों के मुतसबिक अजय भी सारागढ़ी की लड़ाई पर फिलम बनाने वाले थे। हांलांकि अजय ने फिल्म पर अबतक कोई काम नहीं शुरू किया है।